यदि बात की जाये ऑनलाइन पैसे कमाने की तो आज कल बच्चे बच्चे को पता है की YouTube एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ से लोग विडियो डाल के ऑनलाइन पैसे कमाते है वही Blogging भी YouTube के जैसा ही एक तरीका है जहाँ से बहुत अच्छा ख़ासा ऑनलाइन पैसा कमाया जाता है|
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में ब्लॉग्गिंग सबसे पुराना और सबसे अच्छा तरीको में चुना जाता है| इस आर्टिकल में हम Blogging Kaise Karte अथवा Step By Step Blogging कैसे सुरु कर सकते है इसके बारे में जानने वाले हैं साथ ही 5 Tips Blogging Karne Ke Liye इस बारे में भी बात करेंगे| सबसे पहले जानते है Blogging क्या है? (What is Blogging in Hindi)
Blogging क्या है? | What is Blogging in Hindi
इन्टरनेट पर वेबसाइट बनाकर, रोजाना अपने लेख के द्वारा विस्तृत एवं उचित जानकारी देना ब्लॉग्गिंग कहलाता है| ब्लॉग्गिंग में जानकारी किसी भी विषय के ऊपर दी जा सकती है लेकिन यह एक हॉबी के तौर पे किया जा सकता है व किसी कंपनी के उत्पाद के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भी किया जा सकता है|
ब्लॉग्गिंग की सुरुवात 1997 से हुई थी| इस दसक में वेबसाइट अथवा इन्टरनेट के बारे में बहुत पढ़े लिखे अथवा इस क्षेत्र में रूचि रखने वाले लोग ही जानते थे लेकिन आज के समय में एक मोबाइल फ़ोन से भी घर बैठे ब्लॉग्गिंग की जा सकती है इससे आप इसके विस्तार का अंदाजा लगा सकते है|
आज के समय में अपना खुद का वेबसाइट बनाना कोई बहुत मुस्किल काम नहीं है WordPress जैसी CMS कंपनी का इस्तेमाल करके मिनटों में एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है और बवेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग करना भी बहुत बड़ी बात नहीं है|
Read Also: Top 5 WordPress Alternatives
Blogging Kaise Karte Hai | ब्लॉग्गिंग कैसे करते है ?

यदि आपने कभी गूगल पर किसी विषय के बारे में जानकारी सर्च करके ढूँढी होगी तो आपने ग़ोर किया होगा की गूगल पर अधिकतर जानकारी वेबसाइट के ऊपर आर्टिकल के रूप में लिखी हुई दिखाई देती है| जो लोग अपना खुद का एक ब्लॉग वेबसाइट बना कर कंटेंट रिसर्च और कीवर्ड रिसर्च करके आर्टिकल लिखते है और अपने वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करते है जिससे लोग उस जानकारी को पढ़ सके उसे ब्ल्लोगिंग कहते है|
ब्लॉग्गिंग में जो व्यक्ति कार्य कर रहा होता है वह ब्लॉगर कहलाता है और जो कार्य वेबसाइट पर आर्टिकल पब्लिश करके जानकारी देने की उद्देश्य से की जाती है उसे ब्लॉग्गिंग कहते है| अब यदि Blogging Kaise Karte Hai इस बारे में बात करे तो ब्लॉग्गिंग अकेले भी की जा सकती है व टटीम बना कर भी की जाती है|
Blogging किन तरीकों से की जाती है तो यहाँ में आपको बता दू की वर्तमान में ब्लॉग्गिंग सुरु करने के दो तरीके बहुत प्रसिद्ध है जिसमे गूगल का प्लेटफ़ॉर्म blogger.blogspot है और दूसरा WordPress. चलिए दोनों के बारे में जानते है|
ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं? | Blogger पर Blogging कैसे सुरु करें
ब्लॉग्गिंग सुरु करने के दो तरीको में पहला तरीका आता है Blogger का ये एक ब्लिकुल फ्री तरीका है ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करने की| दूसरा तरीका है WorPress पर website बनाकर Blogging की सुरुवात करना इसमें Blogging को सुरुवात करने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं|
Blogger गूगल के द्वारा बनाया गया YouTube के जैसा ही एक प्लेटफ़ॉर्म है जो सिर्फ ब्लॉग्गिंग के लिए बनाया गया है| कोई भी व्यक्ति यदि बिना 1 Rs भी इन्वेस्ट किये ब्लॉग्गिंग के बारे में जानना चाहता है या सीखना चाहता है तो उनके लिए Blogger प्लेटफ़ॉर्म एक अच्छा आप्शन है|
एक Beginner Step By Step Blogger पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करता है वो निम्नलिखित चरणों के द्वारा जानते हैं|
STEP 1. सबसे पहले गूगल पर Blogger.Com पर जाकर SIGN UP कीजिये और बिलकुल फ्री में अपने लिए एक वेबसाइट बनाइये|
STEP 2. फ्री में SIGN UP करने के बाद अपने वेबसाइट को एक अच्छा सा डिजाईन दीजिये|

ऊपर दिखाए गए तस्वीर के के जैसा एक अच्छा सा look आप अपने वेबसाइट का बना सकते है| (गूगल पर Free Blogger Templet सर्च करके ढूंढेंगे तो आपको बहुत सरे Website मिल जायेंगे जहा पर फ्री में प्रोफेशनल ब्लॉगर के टेमपलेट डाउनलोड करने को मिल जाते हैं)
STEP 3. यूट्यूब पर How To Setup Blogger Website सर्च करने पर कई लोगों के Tutorial विडियो मिल जायेंगे जिसको देख कर आप अपने ब्लॉगर के वेबसाइट को ब्लॉग्गिंग के लिए सेटअप कर सकते है|
STEP 4. ब्लॉगर प्लेटफ़ॉर्म पर SIGN UP करते है ____ .blogspot.com वाले डोमेन आपको मिल जाते है काम आप इससे भी सुरु कर सकते है पर मेरी सलाह रहेगी सलाह रहेगी की आप कम से कम अपने लिए _____.com या _____.in वाला प्रोफेशनल Domain Name खरीद कर अपनी ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करें| प्रोफेशनल डोमेन नेम से आपके वेबसाइट की अथॉरिटी बनती है|
STEP 5. कम से कम 8-10 blog article लिखने के बाद आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कीजिये| वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में दिखाने के लिए व इंडेक्स अथवा रैंक करने के लिए सर्च कंसोल से कनेक्ट करना जरूरी है|
STEP 6. अपने वेबसाइट को सर्च कंसोल से कनेक्ट करने के बाद व सेटअप करने के बाद नियमित तोर पर क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखना चालू करे| 20-30 क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद आपके वेबसाइट के परफॉरमेंस देखे और गलतियों का सुधार करें|
STEP 7. 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद जब आपके ब्लॉगर की वेबसाइट पर रोजाना 3000+ ट्रैफिक आना चालू कर दें तब आप अपने वेबसाइट को Google Adsens में अप्रूवल के लिए भेजे अगर आप English भाषा में व अमेरिका को टारगेट करके ब्लॉग लिख रहे है तो रोजाना 500 की ट्रैफिक आने पर ही Google Adsens में अप्रूवल के लिए भेज सकते है|
Read Also
- Best Technique For Applying SEO In 2022-2023
- Best Useful Free Apps In 2023 You Should Know
- Best Top 5 WordPress Alternatives In 2023
WordPress पर ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं? | Step by Step Blogging guide
एक Beginner जिसको ब्लॉग्गिंग के बारे में कुछ भी जानकारी जानकारी नहीं पता उसको Blogger पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात करनी चाहिए|
लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग के बारे में थोडा बहुत भी जानते है और आप 1 साल के लिए 3 से 4 हजार Rs तक खर्च कर सकते है तो WordPress पर वेबसाइट बनाकर ब्लॉग्गिंग की सुरुवात कीजिये Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते है वो निम्नलिखित चरनो द्वारा समझिये|
STEP 1. YouTube पर How to setup wordpress website सर्च करके थोडा बहुत जान लीजिये की WP वेबसाइट को सेटअप कैसे करते है उसके बाद Domain name purchase कीजिये|
STEP 2. अगर आपने पहले वेब होस्टिंग नहीं खरीदी है तो में सलाह दूंगा की आप Hostinger से वेब होस्टिंग ख़रीदे या अन्य किसी का भी खरीद सकते है जिसका custommer सपोर्ट बढ़िया हो|
Note:- फ्री का वेब होस्टिंग या बहुत सस्ती होस्टिंग से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि ये आपके वेबसाइट को पूरी तरह डूबा सकते हैं|
STEP 4. बसाइट बन जाने के बाद आप WordPress के Admin में लॉगिन करके अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को कस्टमाइज करना कीजिये और अच्छा सा डिजाईन बनाइये|
STEP 5. वेबसाइट को प्रोफेशनल look और design देने के लिए अच्छे अच्छे थीम आते हैं उसका चयन कीजिये|
STEP 6. कम से कम 8-10 blog article लिखने के बाद आप अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कीजिये| वेबसाइट के ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में दिखाने के लिए व इंडेक्स अथवा रैंक करने के लिए सर्च कंसोल से कनेक्ट करना जरूरी है|
STEP 7. अपने वेबसाइट को सर्च कंसोल से कनेक्ट करने के बाद व सेटअप करने के बाद नियमित तोर पर क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिखना चालू करे| 20-30 क्वालिटी ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद आपके वेबसाइट के परफॉरमेंस देखे और गलतियों का सुधार करें|
STEP 8. 50-60 ब्लॉग पोस्ट लिख लेने के बाद जब आपके ब्लॉगर की वेबसाइट पर रोजाना 3000+ ट्रैफिक आना चालू कर दें तब आप अपने वेबसाइट को Google Adsens में अप्रूवल के लिए भेजे अगर आप English भाषा में व अमेरिका को टारगेट करके ब्लॉग लिख रहे है तो रोजाना 500 की ट्रैफिक आने पर ही Google Adsens में अप्रूवल के लिए भेज सकते है|
निष्कर्ष
ब्लॉग्गिंग ऐसी चीज है इसके सहारे कई लोगों ने हजारों करोड़ों की कंपनी बना ली है इसलिए ऑनलाइन पैसे कमाने तरीके में यह सबसे लम्बे समय तक इनकम देने वाला ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका मना जाता है|
ब्लॉगिंग आप चाहे Blogger पर करें या WordPress पर वेबसाइट बनाकर करें आपको सफलता दोनों में ही आपके मेहनत के अनुसार मिलेगी अर्थात रिजल्ट दोनों में बराबर मिलते है| रिजल्ट कितना जल्दी मिलता है वो निर्भर करता है आपके Blogging Skills, Blogging Quality & Hard Work पर| इस ब्लॉग पोस्ट में हमने Step By Step ब्लॉग्गिंग कैसे सुरु करते हैं इसके बारे जाना| अगर आपको हर एक STEP चाहे Blogger का हो या WordPress का वीडियो के फॉर्मेट में देखना है तब आप यूट्यूब पर हर एक STEPS की वीडियो फ्री में उपलब्ध है देख सकते हैं| आशा करते है आपको ऊपर बतायी गयी जानकारी से कुछ जानने को मिला होगा|
Read Also