वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं ?

क्या आप भी ब्लॉगिंग करते हैं और आपने भी वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनाया है जहां पर आप अपने वेबसाइट के लिए थीम अपलोड करना चाहते हैं या जोड़ना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे साथ इस आर्टिकल में हम वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं इसी के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 

वर्डप्रेस जहां पर ब्लॉगिंग, न्यूज़ या बिजनेस हर काम के लिए वेबसाइट बनाई जाती है लेकिन कई लोग जो बहुत ज्यादा टेक्निकल चीजों के बारे में नहीं जानते उन्हें अक्सर वर्डप्रेस पर अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज करने या डिजाइन करने में परेशान होते है चाहे वह वर्डप्रेस में थीम को जोड़ना हो या plugin को इंस्टॉल करना हो।

इस आर्टिकल में हम स्टेप बाय स्टेप आपको वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं इसके बारे में बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी तरह के वेबसाइट के लिए वर्डप्रेस में थीम को जोड़ पाएंगे। 

वर्डप्रेस थीम क्या होता है | WordPress Theme Kya Hai

वर्डप्रेस थीम एक प्रकार का वेबसाइट डिजाइन या टेंपलेट होता है जिसका इस्तेमाल करके व्यक्ति अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को किसी भी तरह के डिजाइन में बदल सकता है

वर्डप्रेस थीम केवल और केवल वर्डप्रेस के वेबसाइट में इस्तेमाल की जाने वाली थीम होती है| किसी भी वेबसाइट की थीम वेबसाइट के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक होती है, वेबसाइट का थीम ही तय करता है की व्यक्ति आपके वेबसाइट के द्वारा दी जाने वाली सर्विस को विजिटर आसानी से देख पाता है या नहीं, आपके वेबसाइट में उपलब्ध कंटेंट को अशानी से ढूंडा जा सकता है या नहीं|

वर्डप्रेस थीम के प्रकार | Types of WordPress Theme

वर्डप्रेस एक प्रकार का कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपना खुद का वेबसाइट को कुछ ही स्टेप्स में बना सकता है और विभिन्न प्रकार के थीम को अपलोड करके अपने वेबसाइट को कई तरह के डिजाइन में बदल सकता है। 

वर्डप्रेस थीम के प्रकार
वर्डप्रेस थीम के प्रकार

वर्डप्रेस के डिक्शनरी में हजारों प्रकार के फ्री और प्रीमियम थीम उपलब्ध है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने वेबसाइट को डिजाइन करने में इस्तेमाल कर सकता है। 

1. Free Theme

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है फ्री थीम WordPress पर जो थीम फ्री में इंस्टॉल करने के लिए उपलब्ध है वह सभी फ्री थीम कहलाते हैं 

फ्री थीम अक्सर लिमिटेशन के साथ आती है अर्थात WordPress फ्री थीम का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट के डिजाइन को तो बदल सकते हैं लेकिन वह पूरी तरह से कस्टमर्स नहीं किया जा सकता

2. Premium Theme

वर्डप्रेस पर जिस थीम को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ते हैं वह सभी प्रीमियम थीम कहलाते हैं एक प्रीमियम थीम का इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते हैं और प्रीमियम थीम का इस्तेमाल करने के कारण आपके पास अपनी वेबसाइट को अपने अनुसार डिजाइन करने के लिए पूरी छुंट मिल जाती है

यदि आपका वेबसाइट किसी बिजनेस के लिए है या न्यूज़ पब्लिशिंग वेबसाइट है तो ऐसे में आपको प्रीमियम थीम का इस्तेमाल करना अनिवार्य हो जाता है क्योंकि इस तरह के वेबसाइट में  अक्सर समय-समय पर बदलाव करने की आवश्यकता पड़ती है जिसे फ्री थीम का इस्तेमाल करने पर नहीं किया जा सकता। 

यह आवश्यक नहीं होता है कि अपने वेबसाइट पर प्रीमियम थीम का इस्तेमाल किया जाए लेकिन प्रीमियम थीम का इस्तेमाल करने से वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए कस्टमाइजेशन के बहुत सारे तरीके मिल जाते हैं और आपके वेबसाइट को अच्छा दिखने में मदद करता है

वर्डप्रेस थीम डिजाईन के प्रकार

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि WordPress एक कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट को बनाता है और उस वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए फ्री और प्रीमियम दो प्रकार के थीम आते हैं जिसको इंस्टॉल करना होता है। 

वर्डप्रेस पर 9000 से भी अधिक  प्रीमेड थीम है  जो विभिन्न प्रकार के Business अथवा ब्लॉगर के लिए डिजाइन है  यदि फिर भी कोई व्यक्ति अपने अनुसार या अपने आवश्यकता के लिए वर्डप्रेस वेबसाइट को डिजाइन करना चाहता है तो उनके लिए भी डिजाईन करने के कई विकल्प उपलब्ध होते है|

1. Elementor Design Theme

एलिमेंटर यह एक प्रकार की सॉफ्टवेयर कंपनी है जिसका इस्तेमाल वर्डप्रेस वेबसाइट के थीम को कस्टमर करने के लिए किया जाता है

यदि कोई व्यक्ति अपने वर्डप्रेस वेबसाइट को अपने लैंडिंग पेज के लिए या अपने बिजनेस के अनुकूल डिजाइन करना चाहता है तो वह एलिमेंट का इस्तेमाल करता है

एलिमेंटर का इस्तेमाल करके वेबसाइट पर इस्तेमाल किए हुए सामान्य थीम को अपने अनुसार किसी भी तरह के डिजाइन में बदला जा सकता है इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर बिजनेस के लैंडिंग पेज बनाने के लिए अथवा बिजनेस का पोर्टफोलियो वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है

यदि किसी व्यक्ति को अपने बिजनेस के लिए वेबसाइट बनाना है तो उन्हें एलिमेंटर का इस्तेमाल करना पड़ता है यदि कोई व्यक्ति वर्डप्रेस पर न्यूज़ वेबसाइट बनाता है या फिर ब्लॉग वेबसाइट बनाता है तो इस तरह के वेबसाइट के लिए एलिमेंटर का इस्तेमाल नहीं किया जाता है

2. News Theme

वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए न्यूज़ थीम यह बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं इस प्रकार के थीम अधिकतर ब्लॉगर की वेबसाइट या न्यूज़ पब्लिश करने वाली वेबसाइट इस्तेमाल करते हैं 

अधिकतर वेबसाइट इस प्रकार के टीम का इस्तेमाल करते हैं इस टीम को मैगजीन थीम भी कहते हैं यह थीम वर्डप्रेस के वेबसाइट क्यों बिना किसी एलिमेंट या बाहरी किट का इस्तेमाल किए एकदम प्रीमियम लूक में बदल देता है

यदि कोई न्यूज़ वेबसाइट है या फिर कोई ब्लॉगिंग की वेबसाइट है जहां पर रोजाना मल्टी कैटेगरी में मल्टी टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश किए जाते हैं और हजारों की संख्या में विजिटर लेख को पढने आते है वह न्यूज़ थीम या मैगजीन थीम का इस्तेमाल करते हैं

3. Blog Theme

ब्लॉगर थीम या फिर ब्लॉग थीम सबसे सामान्य दिखने वाला थीम जो वर्डप्रेस वेबसाइट पर इस्तेमाल की जाती है इस थीम का इस्तेमाल मुख्य रूप से पर्सनल ब्लॉग या छोटे ब्लॉग वेबसाइट के लिए उपयोग किया जाता है

हर प्रकार की फ्री थीम ब्लॉग के लिए इस्तेमाल हो सकती है क्योंकि प्रीमियम थीम में अधिक कस्टमर जैसन होने के कारण वह थीम बिजनेस या फिर बड़े वेबसाइट के लिए इस्तेमाल में ली जाती है

वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं | WordPress Theme Kaise Install Kare

वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं Step by Step
वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं Step by Step

वर्डप्रेस में थीम एडमिन पैनल, c पैनल और ज़िप फाइल के द्वारा इनस्टॉल किया जा सकता है चलिए वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं स्टेप by स्टेप जानते है|

Step 1 – WordPress वेबसाइट के एडमिन में लॉग इन कीजिये|

Step 2 – बाए तरफ Appearance में जाइये|

Step 3 – Theme के ऊपर क्लिक कीजिये|

Step 4 – Ade New के ऊपर क्लिक कीजिये|

Step 5 – Ade New क्लिक करने के बाद Upload Theme और वर्डप्रेस की थीम लाइब्रेरी खुलेगी यहाँ से किसी भी थीम को चुन कर इनस्टॉल कर सकते है|

Step 6 – Upload Theme को क्लिक करने के बाद किसी भी थीम को इनस्टॉल कर सकते है जो आपने ज़िप फाइल में डाउनलोड की है|

Step 7 – ज़िप फाइल के थीम को अपलोड करने के बाद इनस्टॉल और एक्टिवेट पर क्लिक कीजिये|

Step 8 – थीम को एक्टिवेट करने के बाद आपके वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम जोड़ा जा चूका है|

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक अच्छी थीम कैसे चुनें

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए एक अच्छी थीम का चुनाव करने के लिए आप निम्नलिखित कुछ बातों पर ध्यान दे सकते हैं.

  • आपके वेबसाइट किस काम के लिए है उसका पता लगाये|
  • आपके वेबसाइट को कौन देखने आयेगा या किस तरह का विजिटर आयेगा उसका पता लगाये|
  • साफ़ सुथरी और सामान्य डिजाईन वाले थीम अक्सर सबसे अच्छे माने जाते है|
  • हमेशा Responsive Theme का चयन करें अर्थात एक ऐसी थीम जो Mobile, Tab और PC तीनों डिवाइस को Support करती हो|
  • हलकी थीम अर्थात कम साइज़ का थीम इस्तेमाल करें, जो आपके वेबसाइट की स्पीड को गिरने ना दें|
  • चमकीले या सजावटी थीम के बजाय साफ़ और सिंपल दिखने वाले थीम का इस्तेमाल करें|
  • हो सके तो Premium Theme का इस्तेमाल करें|

वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बेस्ट थीम

कुछ बहुत अच्छे और सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले वर्डप्रेस के थीम है जिसके बारे में निम्लिखित बताया गया है|

GeneratePress – वर्डप्रेस का अब तक का सबसे फास्ट और लाइटवेट थीम जिसको बड़े से बड़े प्रो ब्लॉगर इस्तेमाल करते हैं यह थीम बहुत ही हल्का, सिंपल और प्रोफेशनल है|

यह थीम फ्री और प्रीमियम दोनों वर्जन में आता हैं लेकिन इसका प्रीमियम थीम अच्छा है और अधिकतर प्रो ब्लॉगर के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है.

Affiliate Booster – जो व्यक्ति अपनी वेबसाइट पर एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं उनके लिए यह थीम सबसे बेस्ट थीम में से एक है वर्डप्रेस की यह थीम मुख्य रूप से एफिलिएट मार्केटिंग करने वाले वेबसाइट के लिए डिजाइन की गई है

इस थीम में एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए कई ऐसे टूल दिए गए हैं जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सहायक होते हैं|

Astra – Generatepress थीम के  तरह ही यह भी वर्डप्रेस की सबसे पॉपुलर और बेस्ट थीम में से एक है जिसका इस्तेमाल अधिकतर प्रोब्लागर करते हैं यह थीम बहुत फास्ट और लाइटवेट है यह श्री और प्रीमियम वर्जन दोनों में आता है

स्टीम का प्रीमियम वर्जन अधिकतर इस्तेमाल की जाती है फ्री वर्जन बहुत ही कम कस्टमाइजेशन के साथ आता है

News Paper – यह थीम एक महंगी थी मैं लेकिन बिना किसी बाहरी टूल के इस्तेमाल के अपने वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक देने के लिए इस टीम से बेहतर और कोई थीम नहीं है अधिकतर बड़ी वेबसाइट न्यूज़पेपर थीम का इस्तेमाल करती है

यह थीम एक वेबसाइट में इस्तेमाल के लिए लगभग $60 की आती है

Ocean WP- यह भी एक सांचौर लाइटवेट टीम है जिसका इस्तेमाल प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है यह फ्री वर्जन और प्रीमियम वर्जन दोनों में उपलब्ध है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बताया है कि वर्डप्रेस में थीम को कैसे जोड़ते हैं आशा करते हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि किसी भी तरह के वर्डप्रेस वेबसाइट में थीम को किस प्रकार इंस्टॉल किया जाता है और जोड़ा जाता है लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Read Also

Leave a Comment